हर्ष फायरिंग करने वाला तीसरा अभियुक्त गिरफ्तार, छिपाकर पिता की लाया था पिस्टल

Celebratory firing in Jarcha । तीन दिन पूर्व हुई हर्ष फायरिंग के मामले में थाना जारचा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अब तक पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में वांछित चल रहे तीसरे अभियुक्त निक्की पुत्र अमर सिंह, निवासी ग्राम सिरोरा सलेमपुर, थाना टीला मोड़, जनपद गाजियाबाद को सैथली गांव के बाहर नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक कैलाश नाथ ने बताया कि 30 नवंबर 2025 की रात्रि ग्राम नगला चमरू में शादी के दौरान बारात चढ़त पर हुई हर्ष फायरिंग के संबंध में पुलिस लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इस घटना में सम्मिलित दो अभियुक्त अभिषेक एवं इशू को पहले ही 1 दिसंबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
जांच में यह तथ्य सामने आया है कि अभियुक्त निक्की ने ही अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल को छिपाकर घटना स्थल पर लाया था, और स्वयं भी हर्ष फायरिंग की थी। बाद में वही पिस्टल अपने साथी अभिषेक को फायरिंग करने के लिए दे दी थी, जिसके चलते यह घटना हुई।

 

यह भी पढ़ें: पुरानी पेंशन को लेकर आंदोलनः अटेवा के बैनर तले कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन

यहां से शेयर करें