Noida News: अक्सर आपने सुना होगा कि पीजी में छात्र छात्राएं सो रहे थे और उनका लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन गायब हो गया। छात्र इस चोरी के बारे में अपने परिजनों को भी आसानी से नहीं बता पाते लेकिन पुलिस के सामने माल बरामद करने की गुहार जरूर लगाते दिख जाते हैं। इस बार ऐसे ही गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है जो विभिन्न पीजी में रहने वाले छात्र छात्राओं के मोबाइल और लैपटॉप चोरी करता था। तापमान पुलिस ने ऐसे गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 7 लैपटॉप, 19 मोबाइल फ़ोन, चार्जर, हेडफोन और स्मार्ट वाॅच आदि बरामद किए गए।
यह भी पढ़े : Illegal Construction: इन इमारतों पर प्राधिकरण ने लिख दिया अवैध अब तोड़ने की तैयारी
डीसीपी नोएडा विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि 24 मई को दीक्षा श्रीवास्तव पुत्री वीरेंद्र श्रीवास्तव ने थाना सेक्टर 126 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी और कहा था कि अज्ञात चोरों ने सुबह सुबह उसके पीजी से लैपटॉप व मोबाइल फ़ोन चोरी कर लिया। इसके अलावा उसके साथ में रहने वाली महिलाओं के भी लैपटॉप मोबाइल फ़ोन चोरी हो चुके हैं। पुलिस ने अलग अलग सीसीटीवी कैमरों की मदद से जब फुटेज देखा तो चोरों की पहचान कर ली गई। आज रायपुर पुस्ता रोड पर मुखबिर की सूचना पर बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार होकर आ रहे, दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। एक का नाम मोहम्मद इमरान पुत्र निज़ामुद्दीन दूसरे का सुनील कुमार उर्फ टेरा पुत्र विष्णु है। पूछ्ताछ के दौरान पकड़े गए युवकों ने बताया कि वे अधिक गर्मी का फायदा उठाते हुए ज्यादातर वारदात गर्मियों में ही करते हैं। रात के समय कुछ लोग गर्मी के कारण अपने पीजी या अन्य किराये के कमरे को खोलकर सोते हैं। ये चुप चाप जाकर देखते हैं और यदि मोबाइल और लैपटॉप रखा है तो उसे चोरी कर ले जाते। अब तक 35 से 40 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इस पूरे खुलासे में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर योगेश कुमार, पंकज कुमार, विष्णु कुमार, ब्रजेश कुमार और भानु प्रताप सिंह के साथ साथ सिपाही पुष्पेन्द्र कुमार, सीताराम गोरव ने अहम भूमिका निभाई।
Lok Sabha Election: आखिरी चरण की वोटिंग, पीएम समेत कई दिग्गजों की दांव पर साख