एनईए की आमसभा में रखी रिपोर्ट, विपिन मल्हन ही उद्यमियों की पहली पंसद

Noida Entrepreneurs Association

Noida Entrepreneurs Association News: एनईए सभागार में नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा का आयोजन हुआ। जिसमें भारी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान महासचिव वीके सेठ ने पिछली आम साधारण सभा के मिनिटस प्रस्तुत किए तथा कोषाध्यक्ष शरद चन्द्र जैन ने वर्ष 2024-2025 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया । यदि बात चुनाव की की जाए तो एनईए के अध्यक्ष पद के लिए विपिन मल्हन ही उद्यमियों की पहली पंसद दिखे रहे है। ऐसा लगने लगा है फिर चुनाव होगे तो विपिन मल्हन पैनल ही निर्विरोध जीत हासिल करेगा।
एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन बोलें
इस अवसर पर एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने उपस्थित सभी उद्यमी साथियों को धन्यवाद दिया और कहा कि हम चाहते हैं कि सभी उद्यमी आगे आये और 1978 से स्थापित इस संस्था को अपनी नई सोच से आगे बढाए । उन्होंने कहा कि एनईए के चुनाव हमेशा समय पर होते रहे हैं और हम चाहते है कि इस बार भी समय पर चुनाव हो । उन्होने चुनाव की तिथि का ऐलान किया तथा कहा कि जो भी उद्यमी चुनाव अधिकारी बनना चाहता है वह अपना नाम दे दें तत्पश्चात श्री मल्हन ने चुनाव अधिकारी के पद पर योगेश आन्नद, राकेश कत्याल, प्रदीप मेहता, सुभाष सिंघल के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे सर्व सम्मति से पास किया गया । तत्पश्चात चयनित चुनाव अधिकारियों ने आपसी विचार विमर्श के बाद दिनांक 10.01.2026 को चुनाव की तारीख की घोषणा की जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया ।
चुनाव लड़ने के लिए ढीली करनी होगी जेब
इस अवसर पर विपिन कुमार मल्हन ने कहा कि हम चाहते है कि वार्षिक सदस्यता शुल्क रू0 3000/- से बढाकर रू0 4000/- किया जाए जो कि 1 अप्रैल, 2026 (26-27) से लागू होगा । पदाधिकारी के पद पर चुनाव लड़ने हेतु नामांकन शुल्क रू 2,100/- से बढ़ाकर रू0 11,000/- किया जाना । ईसी मैम्बर के पद पर चुनाव लड़ने हेतु नामांकन शुल्क रू0 1,100/- से बढ़ाकर रू0 5,000/- किया जाए तथाचुनाव में भाग लेने हेतु नामांकन फार्म का मूल्य रू0 100/- से बढाकर रू0 200/-किया जाए जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया ।

 

यह भी पढ़ें: नोएडा प्राधिकरण पर भ्रष्टाचार के आरोपों की लंबी फेहरिस्त, पूर्व CEO के खिलाफ SIT जाँच और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों से फिर गरमाया मामला

यहां से शेयर करें