दिल्ली नोएडा और NCR के इलाकों में भूकंप के झटके

दिल्ली नोएडा और NCR में क़रीबसवा 10 बजे तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए तो लोग घरों से निकालकर बाहर खड़े हो गए ऐसा लग रहा था कि पूरा घर हिल रहा है जो लोग भर के अंदर थे उन्होंने बताया कि पंखें और लाइटें खेल रही थी देखते ही देखते हैं उन्हें डर लगने लगा और वे बाहर आकर खड़े हो गए ख़बर लिखे जाने तक किसी तरह की जान मान की हानि की कोई ख़बर नहीं थी पता लगाया जा रहा है कि ऊँची ऊँची इमारतें सुरक्षित हैं या नहीं फ़िलहाल कोई अनहोनी की सूचना नहीं है बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके पाकिस्तान अफ़ग़ानिस्तान किर्गिस्तान के साथ साथ कई अन्य देशों में भी महसूस किए गए हैं

यहां से शेयर करें
Previous post निवेशकों को NEW NOIDA की ओर मोड़ने की तैयारी! जानें प्लान
Next post Earthquake ने उंची इमारत वालो को डराया, केन्द्र रहा अफगानिस्तान