नोएडा। थाना फेस-2 क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है सुनेगे तो होश उड़ जाएंगे कि ऐसा भी होता है। यहां एक महिला ने गेझा गांव स्थित शिव मंदिर के पुजारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि पुजारी ने उसके साथ मंदिर में बीते सात जुलाई को शादी की और उसी मंदिर परिसर में बने एक कमरे मे उसके साथ सुहागरात मनाई लेकिन अगले दिन उसने घर जाने के लिए बोल दिया। अब पुजारी कह रहा है कि तुम्हें अपने पास नहीं रखूंगा। पीड़िता का यह भी आरोप है कि पुजारी ने 13 जुलाई को उसे मंदिर में बुलवाया और एक महिला के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। पुजारी द्वारा महिला से मंदिर मे शादी करने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है। ब्यूटी सरकार पुत्री तपन सरकार निवासी सेक्टर-93 ने थाना फेस-2 में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़े : यूपी में यात्रा-2 में राहुल गांधी के साथ नजर आएंगे ये चहेरे
एसीपी द्वितीय रामकृष्ण तिवारी ने बताया, पीड़िता के अनुसार गेझा गांव स्थित शिव मंदिर के पुजारी महंत जगदीश्वर दास ने सात जुलाई 2023 को शिव मंदिर में उसके साथ शादी की थी। उसी मंदिर में बने कमरे में अगले दिन 8 जुलाई को जगदीश्वर दास ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए । रिपोर्ट में आरोप लगाए गए है कि पुजारी ने सुहागरात की रात बीतने के तुरंत बाद उसे घर जाने के लिए बोल दिया। उसका आरोप है कि पुजारी अब कह रहे हैं कि शादी तुमने की है। मै तुम्हें अपने साथ नहीं रखूंगा। 13 जुलाई को जगदीश्वर दास ने फोन करके उसे मंदिर में बुलाया और कहा, “तुम मांग का सिंदूर किसी को नहीं दिखाओगी। हमारे बीच जो हुआ किसी को नहीं बताओगी।” पीड़िता का यह भी आरोप है कि पुजारी ने अपनी परिचित महिला कविता से उसकी पिटाई करवाई।