ये है UP Police झाडू उठाकर ऐसे निभाई नैतिक जिम्मेदारी

जब आप सड़क पर चलते है तो कही ईट तो कही पत्थर रास्ते में देखते होंगे लेकिन कभी उसे उठाकर किनारे फेंकने की जहमत नही उठाते। (UP Police) पुलिस वालों को देखिए सुरक्षा उनका काम है लेकिन सड़क पर पड़ी रोड़ी- बजरी हटाने के लिए उन्होंने झाडू उठा ली। दरअसल, थाना दादरी के कोट चैकी प्रभारी उपनिरीक्षक यशपाल शर्मा अपने हमराही पुलिस बल के साथ एनएच-9 पर गश्त कर रहे थे। तभी रास्ते में देखा गया कि कुछ बजरी सड़क किनारे पड़ी है।

यह भी पढ़े : Noida 200cr FD Case:क्या प्राधिकरण के अफसर को गिरफ्तार कर पाएगी पुलिस!

उसी बजरी से फिसलने के कारण एक व्यक्ति बाइक से गिर गया जिसको मामूली चोट आई है। पुलिस द्वारा तत्काल उपरोक्त व्यक्ति को चिकित्सय सहायता के लिए निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया ,उपचार कराने के उपरांत अपने घर चला गया। इसके इसके बाद चैकी प्रभारी कोट यशपाल शर्मा व हमराही मुख्य आरक्षी मुकेश शर्मा, मुख्य आरक्षी जितेंद्र व आरक्षी अजय अधाना के द्वारा स्वयं रात में ही हाईवे पर दुर्घटना को रोकने के लिए झाड़ू लगाकर सड़क से बजरी को हटा कर साफ की गई जिससे कोई अन्य सड़क दुर्घटना न हो।’

यहां से शेयर करें