पुलिस कमिश्नर ने सब इंस्पेक्टरों को पठाया कानून का पाठ, जानिए आमजन से व्यवाहर के क्या बताए तरीके

The Police Commissioner taught the law to sub-inspectors

Noida Police News। गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने गुरुवार को वर्ष 2023 में चयनित सब इंस्पेक्टरों का सैनिक सम्मेलन आयोजित किया। सम्मेलन में उन्हें नये आपराधिक कानूनों, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर फील्ड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 9 एसआई को पुलिस आयुक्त ने नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

सेक्टर-108 स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय के आॅडिटोरियम में आयोजित सम्मेलन में पुलिस कमिश्नर ने उपनिरीक्षकों को नए कानूनों के व्यावहारिक पक्ष, अपराधों की नवीन परिभाषा, दंड निर्धारण की प्रक्रिया, पीड़ितों के अधिकार और न्यायिक प्रक्रिया को सरल बनाने वाले प्रावधानों की जानकारी दी। सम्मेलन में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के महत्व, विधिसम्मत जब्ती, संरक्षण, फोरेंसिक जांच, घटनास्थल निरीक्षण, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के माध्यम से साक्ष्य संकलन तथा तकनीकी साक्ष्यों की प्रमाणिकता सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश भी दिए गए।

पुलिस आयुक्त ने आधुनिक तकनीक, डिजिटल टूल्स और नवीन अनुसंधान पद्धतियों के माध्यम से उपनिरीक्षकों को खुद को निरंतर अपडेट रखने की प्रेरणा दी। उपनिरीक्षकों को अपराध निरोध, कानून-व्यवस्था बनाए रखने, राजनैतिक व्यक्तियों, मीडिया और सामाजिक संगठनों के साथ समन्वय, विधिक ज्ञान, जनता के साथ व्यवहार और जनसंवेदनशीलता से संबंधित प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।

इन सब इंस्पेक्टरों को किया सम्मानित
सम्मेलन में फील्ड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उपनिरीक्षकों भूपेन्द्र कुमार, भगत सिंह, रोहित सिंह, शुभांजली समाधिया, सचिन कुमार, चन्द्रवीर सिंह, ममता पंवार, कपिल कुमार और मोनू राणा को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. राजीव नारायण मिश्र, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय रवि शंकर निम सहित कमिश्नरेट के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

 

राम वनजी सुतार के हाथों में बोलते थे पत्थर, निधन के बाद घर पर श्रद्धांजलि देने वालों का ताता

यहां से शेयर करें