Noida Police: गौतम बुद्ध नगर में महिलाओं के प्रति अपराध पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ज़रा भी बर्दाश्त नहीं है। यही कारण है कि चाहे घटना छोटी हो या बड़ी सभी में तत्काल कार्रवाई हो रही है। इस क्रम में सोशल मीडिया के माध्यम से युवती पर कमेंट करने की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल पीड़िता से संपर्क कर थाना सेक्टर-20 में रिपोर्ट दर्ज की गई। घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन कर आस-पास के सीसीटीवी फुटेज आदि का अवलोकन कर अभियुक्तों को चिन्हित करते हुये 24 घंटे के अंदर दोनों अभियुक्तों 1. अश्वत पुत्र दिनेश पाल निवासी बलवाखेड़ी थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर उम्र 25 वर्ष, 2. विपिन पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी हरनौती थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर उम्र 27 वर्ष को घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।