किशोरी का आपत्तिजनक वीडियो बना वायरल करने वाले गुजरात से पकड़ा

Ghaziabad news :  फोन पर दोस्ती के बाद खुदकुशी की धमकी देकर किशोरी का आपत्तिजनक वीडियो बना प्रसारित करने वाले आरोपी को पुलिस ने गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे जिला एवं सत्र न्यायालय, वडोदरा ले गई तो आरोपी के पक्ष में सात अधिवक्ता खड़े थे। जमानत के लिए उसने यह कदम उठाया ताकि पुलिस की पूछताछ का सामना न करना पड़े। हालांकि कोर्ट ने उसे 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर गाजियाबाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया। एसीपी कवि नगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी राजस्थान के भीलवाड़ा का राज गुर्जर उर्फ कालू है, जो वडोदरा में गोल गप्पे का स्टॉल लगाता है।

Ghaziabad news :

आरोपी ने एक साल पहले किशोरी से एक चैटिंग एप पर दोस्ती होने के बाद गाजियाबाद के एक होटल में उससे मिला भी था। किशोरी को वीडियो कॉल पर खुदकुशी करने की धमकी देकर उसके कपड़े उतरवाकर स्क्रीन रिकार्डर के जरिए वीडियो बनाया। किशोरी के इंकार करने पर गले पर चाकू मार लेता था। इस तरह उसने कई वीडियो बना लिए और प्रसारित करने की धमकी देकर रुपये मांगने लगा। पीड़िता ने पिता के खाते से 17 हजार रुपये उसे ट्रांसफर भी किए। आरोपी एक लाख रुपये और मांग रहा था। दोबारा पैसे नहीं मिलने पर उसने एक माह पूर्व आपत्तिजनक वीडियो पीड़िता के स्वजन को भेजकर वाट्सएप पर भी प्रसारित कर दिए। पुलिस राजस्थान गई तो पता चला कि वह वडोदरा में रहता है।
एसीपी का कहना है कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है। मोबाइल फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा ताकि पता चल सके कि आरोपी ने और कितनी पीड़िताओं को शिकार बनाया है।

Ghaziabad news :

यहां से शेयर करें