नोएडा । गौतमबुद्ध नगर ज़िले में लगातार डेंगू (dengue fever) के मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस संख्या के पीछे बढ़ने की सबसे बड़ी वजह है,अत्याधिक बारिश और जगह जगह जल भराव।जहाँ डेंगू के मच्छर पनप चुके हैं और अब स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी करने के लिए तैयारी कर ली है।जिला अस्पताल में लगातार मरीज़ों की संख्या बढ़ रही है। जिले में आज यानी शुक्रवार को डेंगू के नौ रोगियों की पुष्टि हुई। इसी के साथ मरीजों की संख्या 300 पार हो गई।
स्वास्थ्य विभाग का बयान
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस सीजन में डेंगू पीड़ित किसी भी रोगी की मौत नहीं हुई। जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने बताया कि गुरुवार तक डेंगू के 296 मरीजों की पुष्टि हुई। अब नौ नए रोगियों के साथ मरीजों की संख्या बढ़कर 305 हो गई है। उन्होंने कहा कि सितंबर में सबसे अधिक रोगियों की पुष्टि हुई। इस माह अब तक डेंगू के 217 मरीजों की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि डेंगू बीमारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
लोगों से अपील है कि डेंगू के बचाव के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। घर के आसपास पानी न जमा होने दें। पूरी बाजू के कपड़े पहनें और पुराने टायरों, कूलर आदि में पानी जमा न होने दें। साफ-सफाई का ध्यान रखें। डेंगू के मुख्य लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द व चकत्ते शामिल हैं। उपचार में पर्याप्त आराम, खूब तरल पदार्थ पीना और दवाएं शामिल हैं। दवाओं का इस्तेमाल डॉक्टरी परामर्श से करें।

