modinagar news नगर पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली एवं नगर पालिका नरेंद्र मोहन मिश्रा ने 5 जुलाई से 20 जुलाई 2024 तक 20000 से अधिक फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण किया है। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक विशाल सिंघल, महिला पंजाबी संगठन की अध्यक्ष डॉक्टर शालिनी नैयर, नगरपालिका अकाउंट अधिकारी अंकित गर्ग, टैक्स अधिकारी अंकित चौधरी, सुधा वैशाली,हर्षिता चौधरी ,अंजलि सचदेवा, चरणजीत कौर,मधु सिंघल, गीता मोहन अरोड़ा,शाइस्ता, सपना मेहंदी रता, वीना चावला ,अमिता, आहूजा ,रोजी, आनंद ,हनी उपाध्याय चंचल, डॉ सुषमा त्यागी , पूर्व सभासद लोकेश कुमार ढोडी एवं सभासद रीता ढोडी मौजूद रहे।