पत्नी की गोली मारकर हत्या कर पति ने भी दी जान
1 min read

पत्नी की गोली मारकर हत्या कर पति ने भी दी जान

जिले में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Ghaziabad news:  मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब लोगों ने एक महिला और एक पुरुष काा शव देखा। उनके शव के पास एक कार भी खड़ी हुई थी। एक तमंचा भी पड़ा हुआ था। आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और गहन जांच में जुट गई।
डीसीपी ज्ञानेंजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने जांच की तो पता चला कि विनोद और दीपक दोनों पति-पत्नी थे। विनोद चौधरी मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले थे, फिलहाल वह अपनी पत्नी और एक बेटे, बेटी के साथ थाना कविनगर इलाके के महेंद्रा एन्क्लेव में रहा रहे थे। दोनों के सिर पर गोली के निशान थे। उनके शव के पास कार भी खड़ी मिली। दोनों के मोबाइल और एक तमंचा भी बरामद हुआ है। तमंचे में एक गोली भी फंसी हुई मिली है।

Ghaziabad news

डिप्रेशन के शिकार थे, पत्नी की हत्या कर की खुदकुशी’
डीसीपी ने बताया कि विनोद चौधरी के घर वालों से पता चला कि विनोद काफी समय से डिप्रेशन में चल रहे थे। शाम के समय वह ज्यादा एग्रेसिव हो जाया करते थे। घरवालों के मुताबिक उसने अपने घरवालों से भी कहा था कि वह जब भी मरेगा तो अपनी पत्नी के साथ ही मरेगा। उन्होंने बताया कि घर वालों से यह भी पता चला है कि विनोद कहीं से एक तमंचा लाया था उसे अपनी गाड़ी में ही रखता था। उन्होंने यह भी साफ किया कि विनोद की किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी। इन तमाम पहलुओं और शुरूआती जांच में पता चला है कि विनोद ने ही पहले पत्नी की हत्या कर बाद में खुद को गोली मारी है। फिर भी दूसरे कई एंगल पर इस पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें