Ghaziabad news नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में शनिवार को जिले की वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों की उपलब्धता और प्रबंधन को सुदृढ़ करने को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने निगम एवं सिटी ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श करते हुए कहा कि कौशांबी से दादरी, लोनी और मंडोला जैसे क्षेत्रों में चल रही इलेक्ट्रिक बस सेवाओं को और बेहतर बनाया जाएगा। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (वित्त) एस.डी. शर्मा ने संचालन की वर्तमान स्थिति और प्रगति की जानकारी दी।
नगर आयुक्त ने बताया कि 25 से 29 सितंबर 2025 तक ग्रेटर नोएडा में होने जा रहे उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार शो में गाजियाबाद से 30 वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें ड्राइवर व कंडक्टर सहित भेजी जाएंगी। यह बसें दर्शकों के लिए नि:शुल्क सेवा प्रदान करेंगी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आने वाले दो महीनों में गाजियाबाद नगर निगम और सिटी ट्रांसपोर्ट संयुक्त रूप से कार्रवाई कर इलेक्ट्रिक बसों की संख्या में वृद्धि करेंगे। साथ ही बस शेल्टर निर्माण के लिए स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं, जिन्हें पीपीपी मॉडल (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) के तहत विकसित किया जाएगा।
नगर आयुक्त ने कहा कि यह योजना न केवल यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा देगी, बल्कि शहरी प्रदूषण को कम करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। साथ ही जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों से भी सहयोग लेने की योजना बनाई जा रही है।
साप्ताहिक बैठकें होंगी अनिवार्य: मलिक
नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि प्रत्येक सप्ताह नगर निगम और सिटी ट्रांसपोर्ट अधिकारियों की संयुक्त बैठक आवश्यक रूप से की जाए, ताकि प्रगति की लगातार समीक्षा की जा सकें।
इस मौके पर सिटी ट्रांसपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर राजेंद्र कुमार मौजूद रहे।
Ghaziabad news

