ghaziabad news श्रम विभाग एएचटीयू गाजिÞयाबाद, चाइल्ड लाइन एवं एन.जी.ओ.सहयोग केयर फार यू की संयुक्त टीम ने डासना एवं मसूरी गाजियाबाद में बाल श्रम अभियान चलाया गया और चार प्रतिष्ठानों से 4 बाल श्रमिकों का चिन्हांकन कर मुक्त कराया गया।
इस मौके पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी संदीप कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी हंसराज, श्रम प्रवर्तन अधिकारी रीना, एएचटीयू से तरुणा सिंह, चाइल्ड लाइन से उषा एवं एनजीओ से रिजवान मौजूद रहे।
श्रम विभाग ने 4 प्रतिष्ठानों से 4 बाल श्रमिकों को कराया अवमुक्त
