आगरा में थाना बरहन क्षेत्र के गांव तिहेया में रविवार देर रात थाने पर तैनात दारोगा को एक ग्रामीण के घर से आपत्तिजनक हालत में दबोच लिया। अर्द्धनग्न अवस्था में उसको खंभे से बांधकर पीटा गया। ग्रामणों का आरोप है कि दरोगा घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ कर रहा था। मारपीट औरक बवाल का वीड़ियो,सोशल मीडिया पर वायरल वीड़ियो होने से पुलिस कमिश्रर ने दरोगा को तत्काल प्रभार से निलंबित कर दिया। दरोगा पर रेप का मुकदमा दर्ज क लिया गाया है।
ग्रामीणों के मुताबिक,रात करीब 11 बजें थाना बरहन पर तौनात दरोगा संदीप कुमार गांव तिहेया निवासी ग्रामीण के घर में कूद कर नशे की हालत में युवती से छेड़खानी कर रहा था। उसके युवती के कपड़े फाड़ दिये। जब लड़की ने शोर मचाया तो परिजन जाग गए और अर्धनग्न दरोगा की करतूत देखकर उसे दबोच लिया। इस दौरान भीड़ जुटी, लोगो ने दरोगा को घर के समीप खंभे से बांध दिया और जमकर पीटाई की।
इसी दौरान घटनाक्रम का वीड़ियो किसी ने सोशल मीडियो पर डाल दिया। वीड़ियो वायरल होने पर पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी हुई। आनन-फानन में आलधिकारी मौके पर पहुंचे,उन्होनें दरोगा को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाया। वही पुलिस कमिश्र्नर डा.प्रीतिंदर सिंह ने आरोपी दरोगा संदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। विभागीय कार्रवाई भी होगी।