ghaziabad news हॉकी के जादूगर स्व. मेजर ध्यानचंद की जयंती पर महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में 28 से 31 अगस्त तक चार दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, (आईएएस) ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर प्रतियागिता का शुभारंभ किया और उन्हें खेलों के प्रति प्रेरित किया।
कार्यक्रम में भारत सरकार की फिट इंडिया मूवमेंट के तहत प्रदेशभर में प्रसारित शपथ ग्रहण कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट भी खिलाड़ियों ने उत्साह पूर्वक देखा।
मुख्य अतिथि अभिनव गोपाल ने कहा कि, शिक्षा के साथ-साथ खेल भी हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेलों से शरीर स्वस्थ रहता है और शिक्षा से मानसिक विकास होता है। आज के बच्चे ही कल देश का भविष्य हैं। उन्हें खुलकर खेलना और मन लगाकर पढ़ना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन, समर्पण और लक्ष्य की स्पष्टता के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया और कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास होता है।
14 वर्षीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता में छह स्कूलों ने लिया भाग
14 वर्षीय बालक और बालिका वर्ग की हॉकी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय,गुरुकुल द पब्लिक स्कूल (टीम ए और बी ),जे.के.जी. इंटरनेशनल स्कूल, न्यू रेनबो स्कूल, प्लेटिनम वैली स्कूल की टीमों ने भाग लिया। पहले मैच में न्यू रेनबो स्कूल ने जेकेजी इंटरनेशनल को 1-0 से, और गुरुकुल (ए) ने शंभू दयाल स्कूल को 2-0 से हराया। वहीं, गुरुकुल (बी) और न्यू रेनबो स्कूल के बीच हुए मुकाबले में न्यू रेनबो ने 3-0 से जीत दर्ज की।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस मौके पर जिला क्रीड़ाधिकारी अभिषेक कुमार, राकेश शर्मा (सेवानिवृत्त क्रीड़ाधिकारी), रमेश चंद्र पाल, पंकज त्यागी (अंतरराष्ट्रीय अंपायर), प्रमोद , संदीप मलिक (बॉक्सिंग संघ), निशी त्यागी, बबीता मित्तल, कादंबरी , और अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
ghaziabad news

