प्राधिकरण में सालों से जमे अधिकारी और कर्मचारी पर सरकार की नज़र, जानें कौन कहाँ कितने साल से जमा

नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में वैसे तो अब नई तबादला नीति से ही ट्रांसफर पोस्टिंग हो रहे हैं, लेकिन काफी अधिकारी और कर्मचारी ऐसे हैं जो एक ही सीट पर सालों से जमे हैं। सूत्र बताते हैं कि यूपी सरकार की ओर से नई तबादला नीति के तहत ही कोई तैनात रह सकेगा, नहीं तो ट्रांसफर होना निश्चित है। फ़िलहाल प्राधिकरणों में लंबे अरसे से जमे ऐसे लोगों की सूची मांगी गई है। जिन्हें 3 साल या उससे अधिक एक ही विभाग में हो गए हैं।

यह भी पढ़े : UP News: झमाझम बारिश में गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी ने की गोसेवा

बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने नई तबादला नीति के तहत निर्देश दिए हैं कि कोई भी कर्मचारी एक पटल पर है और 3 साल हो गए। उसका भी तबादला दूसरे पटल पर होना चाहिए यानी प्राधिकरण में एक व्यक्ति औद्योगिक विभाग में 3 साल से अधिक से तैनात है, तो उसको किसी अन्य विभाग में भेजा जाएगा। इतना ही नहीं फ़िलहाल यूपी में आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले हो रहे हैं। 30 जून से पहले सभी विभागों में तबादले होने हैं। एक जिले में एक कर्मचारी या अधिकारी अधिकतम तीन वर्ष तक रह सकता है और मंडल में सात वर्ष तक तैनाती दी जा सकती है।

यहां से शेयर करें