युवती को घुमाने के बहाने घर से ले गये दूर, दूसरे समुदाय के लड़को ने किया गैंगरेप…

बरेली के नवाबगंज में एक युवती को बरेली घूमाने के बहाने से उसके ही गांव के दूसरे समुदाय के लोग ले गये घर से दूर। उन लोगो ने युवती को गन्ने के खेत में ले जाकर किया गैंगरेप। जब लड़की ने उनका विरोध करने को कहा तो उन्होंने लड़की के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। चीख पुकार पर आए ग्रामीणों ने युवको की जमकर पिटाई की और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सारी वारदात युवती की ओर से थाना नवाबगंज में दर्ज करवाई गई। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ कर रही है।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने बताया कि उसके गांव में ही रहने वाले दूसरे समुदाय का रहने वाला कबाड़ की फेरी लगाता है और उसका दोस्त नाजिम डीजे का काम करता है। युवती का आरोप है कि दोनों आरोपी बुधवार को उसे बरेली घुमाने की बात कह कर अपने साथ ले गए। हाफिजगंज थाना क्षेत्र के लाड़पुर गौटिया गांव के पास पहुंचे तो दोनो युवको ने उसे गन्ने के खेत में खींच कर उसके साथ दुराचार किया। जिसका उसने विरोध किया तो दोनो युवको ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। जैसे तैसे खुद को उसने छुड़ाकर शोर मचाया तो उधर से गुजर रहे लोगों ने उसे बचाया।

गुस्साए लोगो ने दोनो की जमकर पिटाई की बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सारी जानकारी देते हुए नवाबंगज में मामले को दर्ज करवाया गया। पुलिस ने आरोपियों को हिलासत में ले लिया है। पुलिस अपनी तरफ से कार्रवाई कर रही है। कोतवाल राजीव कुमार सिहं ने बताया कि युवती की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों को पब्लिक द्वारा पीटे जाने का विडियो भी वायरल हो गया है।

और पढें:https://jaihindjanab.com/dispute-increases-between-india-and-canada-indias-advisory-said-wrong/

यहां से शेयर करें