भारत और कनाडा के बीच बढा विवादः भारत की एडवाइजरी को बताया गलत
1 min read

भारत और कनाडा के बीच बढा विवादः भारत की एडवाइजरी को बताया गलत

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मुद्दे पर भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। कनाडा ने अपने नागरिकों को भारत के जम्मू कश्मीर सहित कुछ खास हिस्सों में न जाने के लिए एडवाइजरी जारी की। बुधवार को भारत ने भी इसी तरह की एडवाइजरी जारी कर दी। अब कनाडा ने इसे गलत बताया है। बुधवार देर रात कनाडा ने भारत की एडवाइजरी को खारिज कर दिया। खबरों के मुताबिक, कनाडा के पब्लिक सेफ्टी मिनिस्टर डोमिनिक लेब्नेक ने ओटावा में मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका देश पूरी तरह से सुरक्षित है।दूसरी तरफ बुधवार को खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा में रह रहे हिंदुओं को देश छोड़ने की धमकी दी थी। इस पर कनाडाई हिंदुओं ने जस्टिन ट्रूडो सरकार को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में पन्नू के बयानों पर चिंता जताई गई है और उसे नफरती अपराध घोषित करने की अपील की गई है।

यह भी पढ़े : पुलिसकर्मी सूट-बूट में विदेशी मेहमानों का करेंगे स्वागत, दी गई विशेष ट्रेनिंग

कनाडाई हिंदू संगठन हिंदू फॉरम कनाडाश् ने मिनिस्टर ऑफ पब्लिक सेफ्टी डोमिनिक लेब्लेन को ये खत लिखा। हिंदू संगठन ने अपने पत्र में कहा कि पन्नू ने अपनी और अपने खालिस्तानी सहयोगियों के विचारों और लक्ष्य को स्पष्ट रूप से रखा है। वह ऐसे लोगों पर निशाना लगाना चाहते हैं, जो उनकी विचारधारा से सहमत नहीं हैं। कनाडा सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। खत में ये भी पूछा गया है कि क्या पन्नू के इस बयान को अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के रूप में लिया जाएगा।भारत के विदेश मंत्रालय ने कनाडा में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की थी। जिसमें कहा गया था- कनाडा में जारी भारत विरोधी एक्टिविटीज के मद्देनजर वहां रहने वाले या वहां की यात्रा पर जाने वाले नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वो बहुत सतर्कता बरतें।

यहां से शेयर करें