बेरोजगारों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

बेरोजगारों को विदेश में रोजगार दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का थाना सेक्टर 20 पुलिस ने पर्दाफाश किया है। यह गिरोह सेक्टर 27 गांव अटटा में एक किराए के मकान में रहकर इस जालसाजी को अंजाम दे रहा था । पुलिस ने कड़ियां जोड़ते हुए इन जालसाजों को खोज निकाला। यह गिरोह सैकड़ों युवाओं को ठगी का शिकार बना चुका है। थाना सेक्टर 20 पुलिस इस गिरोह के पीछे काफी समय से थी। फिलहाल दो जालसाजो को गिरफ्तार कर लिया गया है । इनके कब्जे से पुलिस में नगदी और माल भी बरामद किया है जिसमें कंप्यूटर लैपटॉप और मोबाइल फोन शामिल है। गांव से ही यह इस पूरे गोरखधंधे को ऑपरेट करते थे ताकि पुलिस इन तक ना पहुंच सके।

 

यहां से शेयर करें

191 thoughts on “बेरोजगारों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Comments are closed.