Good News for Entrepreneurs: नोएडा में आपको औद्योगिक भूखंड चाहिए तो अपनानें होंगे ये मापदंड
1 min read

Good News for Entrepreneurs: नोएडा में आपको औद्योगिक भूखंड चाहिए तो अपनानें होंगे ये मापदंड

Good News for Entrepreneurs:नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण में पहले की ही तरह अब ड्रॉ के माध्यम के साथ-साथ साक्षात्कार करके औद्योगिक भूखंड आवंटित किए जाएंगे। आवंटन नीति में बदलाव कर दिया गया है और इसके लिए मापदंड तैयार किए गए हैं। इसको लेकर नई स्कीम लाई जाएगी ताकि अधिक से अधिक उद्योगपति इसका फायदा उठा सके। अब नोएडा प्राधिकरण जल्द ही औद्योगिक भूखंडों के लिए स्कीम लाने जा रहा है। नए मापदंड अपनाने पर ही भूखंड आवंटित हो सकेगा। पूरा फोकस सनराइज सेक्टर पर होगा यानी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक ही जगह सबसे बेहतर उद्योगों में निवेश के लिए इच्छुक उद्यमियों को सबसे ज्यादा अंक मिलेंगे। इसका मकसद उन उद्योगों को बढ़ावा देना होगा जिसकी वजह से नोएडा की पहचान है। इसके अलावा नए उद्योगों को भी बढ़ावा दिया जाएगा।

यह भी पढ़े : Uttar Pradesh:अब यूपी में स्टांप चोरी करना हो जाएगा मुश्किल, योगी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

एक प्रयोग के तहत एक ही स्थान पर उनको क्लस्टर के रूप में बसाया जाएगा ताकि जो सामान उनको चाहिए और दूसरे को चाहिए, उसका आदान-प्रदान आसानी से हो सके। इससे पहले औद्योगिक भूखंडों के आवंटन का तरीका ढूंढने के लिए औद्योगिक विकास आयुक्त ने तीनों प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। नए मापदंड के अनुसार सनराइज सेक्टर में 20 अंक, विदेशी निवेश के लिए 10 अंक, निर्यात 10 अंक, कंपनी में कितना निवेश करने की शक्ति है 10 अंक, टेक्निकल प्रेजेंटेशन 10 अंक, औसत टर्नओवर 10 अंक, स्टार्टअप 7 अंक, विस्तार 5 अंक, रोजगार 5 अंक, महिला दिव्यांग एससी एसटी 3 अंक दिए जाएंगे। अब प्राधिकरण सभी छोटे और बड़े भूखंडों की योजना लाने जा रहा है जिसमें 250 वर्ग मीटर से लेकर 17000 वर्ग मीटर तक के भूखंड शामिल है।

यहां से शेयर करें