डीएम ने कहा कि जिले में तेजी से हो रहा बुनियादी ढांचे और नागरिक सुविधाओं का आधुनिकीकरण

Ghaziabad news  जिले में जन सुविधाओं को बेहतर बनाने और बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने के लिए प्रशासन ने व्यापक स्तर पर विकास कार्यों की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मॉंदड़ ने सोशल मीडिया के माध्यम से नागरिकों को सूचित किया कि शहर में चहुंमुखी विकास की दिशा में तेजी से कार्य जारी हैं और इन परियोजनाओं का लक्ष्य शहरवासियों को सुरक्षित, सुगम और आधुनिक सुविधाओं से लैस जीवन प्रदान करना है।
जिलाधिकारी ने बताया कि भोपुरा से टीला मोड़ तक 3 किलोमीटर लंबी सड़क का सुदृढ़ीकरण पीडब्लूडी द्वारा कराया जा रहा है। वहीं मोहन नगर की सड़क का निर्माण कार्य भी जल्द ही बजट पास होने के बाद शुरू होगा। इसके अतिरिक्त लोनी क्षेत्र में दिल्ली-सहारनपुर रोड के सुधार और निर्माण कार्य के लिए 32 करोड़ रुपए का बजट शासन ने स्वीकृत किया है।
हापुड़ चुंगी चौराहे पर लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपए की लागत से 1250 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाया जाएगा, जिससे भारी ट्रैफिक की समस्या को कम करने में मदद मिलेगी। जिलाधिकारी ने खोड़ा क्षेत्र में जल आपूर्ति सुधार के लिए जल निगम द्वारा डीपीआर तैयार किए जाने की जानकारी दी। इसके अलावा सड़क के समीप से गुजरने वाले 10.5 किलोमीटर लंबे नाले के निर्माण का प्रस्ताव कार्यान्वित किया जा रहा है, जो शहर की जल निकासी और बाढ़ नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर के कॉरिडोर का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा, जिसकी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। यह परियोजना न केवल श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक होगी, बल्कि आसपास के क्षेत्र में यातायात और सुरक्षा व्यवस्थाओं को भी बेहतर बनाएगी।
गाजियाबाद को मिलेगी चहुंमुखी विकास की नई पहचान
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इन सभी कार्यों का उद्देश्य केवल बुनियादी ढांचे का सुधार नहीं है, बल्कि नागरिकों को जीवन की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए आधुनिक, सुरक्षित और सुगम सेवाएं प्रदान करना भी है। इन परियोजनाओं में सड़क, जल आपूर्ति, ट्रैफिक प्रबंधन और धार्मिक-सांस्कृतिक स्थल सभी शामिल हैं, जिससे गाजियाबाद को चहुंमुखी विकास की नई पहचान मिलेगी।
प्रशासन विकास कार्यों में करेगा हर संभव सहयोग
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा कि इन विकास कार्यों का लाभ हर नागरिक तक समय पर और गुणवत्तापूर्ण रूप से पहुंचे। इस प्रकार गाजियाबाद शहर तेजी से समृद्धि और आधुनिकता की ओर अग्रसर है, जिससे शहरवासियों के जीवन स्तर में सुधार और सुविधा सुनिश्चित होगी।
Ghaziabad news

विशेष पुनरीक्षण-2026 का अब तक 98.88 प्रतिशत कार्य पूर्ण: डीएम


Ghaziabad news। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मॉंदड़ की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 को लेकर कलेक्ट्रेट में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी गई कि अब तक 98.88 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है और गणना फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2025 है।जिलाधिकारी ने मतदाताओं से आग्रह किया कि यदि किसी योग्य व्यक्ति का नाम सूची में नहीं है, तो फार्म-6 एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ बीएलओ को तुरंत उपलब्ध कराएं। 18 वर्ष से अधिक आयु के नए मतदाताओं के नाम भी इसी प्रक्रिया से सूची में शामिल किए जाएंगे। मतदाता आॅनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।
इस मौके पर बीजेपी, कांग्रेस, बसपा, सपा, आम आदमी पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें