डीएम और नगरायुक्त ने हिंडन छठ घाट की तैयारियों का लिया जायजा

Ghaziabad news  आगामी छठ पर्व की तैयारियों को लेकर गाजियाबाद नगर निगम पूरी सक्रियता से जुटा है। इस बार भी हिंडन छठ घाट पर आकर्षक लेजर शो होगा।
3डी  एनिमेशन और ध्वनि-संयोजन के माध्यम से छठ पर्व की महत्ता का जीवंत प्रदर्शन किया जाएगा। छठ की तैयारियों में कोई चूक ना हो जाए, इसलिए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़  और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने हिंडन छठ घाट का स्थलीय निरीक्षण तैयारियों का जायजा लिया।
डीएम मांदड़ ने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं के साथ आने वाले आगंतुकों के लिए बैठने की विशेष व्यवस्था की जाए और घाटों की सफाई कार्य में और तेजी लाई जाए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि व्यवस्था के साथ-साथ सतत निगरानी की जाए, जिसके लिए घाट पर कंट्रोल रूम और 27 कैमरों की व्यवस्था की जाए है।
डीएम मांदड़ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें, ताकि छठ पर्व श्रद्धा, स्वच्छता और सौहार्द का प्रतीक बन सके।
हिंडन छठ घाट पर इस बार भी होगा आकर्षक लेजर शो
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि इस वर्ष भी लेजर बीम शो के तहत धार्मिक और सांस्कृतिक कहानियों को 3 डी एनिमेशन के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। प्रकाश विभाग ने छत घाट को आकर्षक बनाने के लिए 70 से अधिक घाटों पर लगभग 700 अतिरिक्त लाइटें लगाई हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 100 स्टैंड पोस्ट, 25 चेंजिंग रूम , पेयजल टैंकर और  20 मोबाइल टॉयलेट  लगाए जा रहे हैं। साथ ही,  750 सफाई मित्रों  की तैनाती तीन पारियों में की गई है ताकि स्वच्छता बनी रहे। नगर आयुक्त ने बताया कि शुक्रवार शाम तक गंगाजल हिंडन छठ घाट पर पहुंच जाएगा। जिससे नदी का जल और अधिक स्वच्छ व पवित्र हो जाएगा।

 

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें