Ghaziabad news लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाया गया। मनाया गया। इससे पूर्व जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने अधिकारियों और कर्मचारियों को देश की एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई कि “मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भरसक प्रयास करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता और कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ।
इस मौके पर एडीएम एल/ए विवेक मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष कुमार उपाध्याय, आईएएस अयान जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
Ghaziabad news
राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई सरदार पटेल जयंती

Ghaziabad news जिले के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विजयनगर, राजकीय इंटर कॉलेज नंदग्राम, राजकीय इंटर कॉलेज त्योड़ी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कलछीना, राजकीय हाई स्कूल खुशियां, शंभू दयाल इंटर कॉलेज, सुशीला इंटर कॉलेज, महर्षि दयानंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज गोविंदपुरी, सर छोटू राम दुहाई नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज, चंद्रपुरी लालचंद जनता इंटर कॉलेज में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई। साथ ही शपथ ग्रहण समारोह, रंगोली प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता, पदयात्रा और राण फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
विद्यालयों में विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देशभक्ति की भावना को जागृत करते हुए सरदार पटेल के योगदान और उनके विचारों को याद किया, साथ ही देश की एकता और अखंडता के लिए शपथ ग्रहण कर अपना संकल्प व्यक्त किया।
Ghaziabad news

