Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण में अधिगृहीत जमीन पर कब्जा लेते हुए एयरपोर्ट की नोडल एजेंसी को जिला प्रशासन सौंप रहा है। नोडल एजेंसी यमुना विकास प्राधिकरण है। मंगलवार को प्रशासन की टीम ने पहले दिन तीन गांव की 236 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा प्राप्त करते हुए यीडा को सौंपा। अब इस जमीन पर जल्द एयरपोर्ट के दूसरे चरण के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। वहीं, बचे हुए तीन गांव की जमीन के अधिग्रहण एवं कब्जे की प्रक्रिया जारी है।
Read Also: Hathras News: लाशों के ढेर में अपनों को खोजते रहे लोग…
इन गांव की जमीन को प्रशासन नोडल एजेंसी को सौंपेगा। एडीएम एलए बच्चू सिंह ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के विस्तारीकरण के दूसरे चरण के लिए भूमि अर्जन पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम-2013 के तहत प्रक्रिया शुरू की गई है। इस दौरान 6 गांव रन्हेरा, कुरैब, करौली बांगर, दयानतपुर, वीरमपुर एवं मुढरह की कुल 1181.2793 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है। बता दें कि जिला प्रशासन ने दयानतपुर की 145.0131, वीरमपुर की 54.6280 तथा मुढरह की 37.3060 हेक्टेयर, कुल 236.9471 हेक्टेयर भूमि के किसानों से कब्जा लिया। अब एयरपोर्ट के काम में तेजी आ जाएगी।