पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा जंगल में छिपकर बैठा बदमाश

Modinagar news :  मोदीनगर थाना पुलिस और स्वाट टीम की गुरुवार शाम बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने देर रात दोबारा मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी पर लूट, चोरी और डकैती समेत कई अन्य मामले दर्ज हैं।
पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी रवि वर्मा निवासी पुठठा के पैर में गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गया।
आरोपी रवि वर्मा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी अनुज के साथ पल्सर गाड़ी पर सवार होकर मोदीनगर गाजियाबाद में करीब छह महिलाओं की चेन छीनी थी। साथ ही लूट जैसी कई और अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने हुई मुठभेड़ के दौरान वह अपनी गाड़ी से भाग गया था। इसके बाद वह जंगल में छिप गया था। अंधेरे का फायदा उठाकर वह रोरी रोड से होता हुआ मेरठ की तरफ जा रहा था, तभी रास्ते में पुलिस ने मुठभेड़ हो गई और इस दौरान वह गिरफ्तार कर लिया गया।

Modinagar news :

यहां से शेयर करें