ghaziabad news नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने मंगलवार को विभिन्न विभाग के साथ समीक्षा बैठक कर पानी छिड़काव की रफ्तार को बढ़ाने के निर्देश दिए।
नगरायुक्त ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि ग्रेप-4 के नियमों का कड़ाई से पालन हो।
मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी ने बताया कि ग्रेप की चौथी स्टेज में नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार वायु गुणवत्ता सुधार के क्रम में निर्माण कार्यों पर विराम किया गया है, तथा खुले में निर्माण सामग्री के कार्यों पर कड़ी कार्रवाई की गई है पांचों जोन में लगभग 94000 का जुर्माना भी वसूला गया है ’
वरिष्ठ प्रभारी स्वास्थ्य अपर नगर आयुक्त ने बताया कि बढ़ते वायु पॉल्यूशन को रोकने के लिए गाजियाबाद नगर निगम के सभी विभाग निरंतर लगे हुए हैं स्वास्थ्य विभाग ने भी कूड़ा जलाने वाले अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए तहरीर थाने में दी गई है, इसके अलावा आठ दोषी व्यक्तियों पर 60000 का जुर्माना लगाया गया, वायु प्रदूषण बढ़ाने वाली भट्ठियों को भी बंद कराया जा रहा है लगभग 21 से अधिक तंदूर को बंद कराया गया है, संचालन करने वालों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही करते हुए 6 महीनो में 305000 का जुर्माना वसूला गया है।