Noida News: सेंटर आॅफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) गौतमबुद्ध नगर कमेटी का त्रिवार्षिक नौवां जिला सम्मेलन सूरजपुर स्थित सामुदायिक केंद्र अंबेडकर भवन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
सम्मेलन की जानकारी देते हुए सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि जिला महासचिव रामसागर द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ। इसमें पिछले तीन वर्षों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई और आने वाले तीन वर्षों की कार्ययोजना व दिशा तय की गई।
सम्मेलन के दौरान नई जिला कमेटी का चुनाव भी किया गया। इसमें मुकेश कुमार राघव को अध्यक्ष, रामसागर को उपाध्यक्ष, राम स्वारथ को महासचिव, गंगेश्वर दत्त शर्मा व नरेंद्र पांडे को सचिव, पारस रजक को सह सचिव, सुनील पंडित कोषाध्यक्ष चुना गया। वहीं, लता सिंह, पूनम देवी, किरण देवी, रंजीत तिवारी, मौ. फिरोज, राम सूचित, धर्मेंद्र गौतम, गुडिया देवी, हरि गुप्ता, जोगेंद्र सैनी, मोहन सिंह, राजकरण सिंह, मनोज शाह, बलराम चौधरी, रामकिशन सिंह को जिला कमेटी सदस्य बनाया गया।
सम्मेलन में जिले के मेहनतकशों के ज्वलंत मुद्दों और संघर्ष की रूपरेखा पर चर्चा हुई। इस अवसर पर सीटू दिल्ली-एनसीआर राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड अनुराग सक्सैना ने उद्घाटन भाषण और राज्य अध्यक्ष कामरेड वीरेंद्र गौड़ ने समापन भाषण दिया।
कार्यक्रम में किसान सभा जिलाध्यक्ष डॉ. रूपेश वर्मा, जनवादी महिला समिति जिलाध्यक्ष रेखा चौहान और डूटा शिक्षक संघ के नेता कामरेड राजीव कुंवर ने बधाई संदेश दिया। सम्मेलन का झंडारोहण कामरेड नरेंद्र पांडे ने किया, जबकि अध्यक्षता मुकेश कुमार राघव, हुक्म सिंह और अमीचंद ने संयुक्त रूप से की।
यह भी पढ़ें: नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी, तीन शातिर अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

