आईटीएस में क्विज व्हिज – 2024 के ग्यारहवें संस्करण का समापन
ghaziabad news आईटी एस. मोहननगर में शनिवार को ग्यारहवें क्विज- व्हिज ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, मेयर सुनीता दयाल, विधायक संजीव शर्मा, जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, आईटीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा, आईटीएस ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, आई.टी.एस. (यू.जी. कैंपस) के निदेशक डॉ. सुनील कुमार पांडेय एवं यू. जी. परिसर की उपप्रधानाचार्या प्रो. नैंसी शर्मा ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा के चरणों में द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मेयर सुनीता दयाल ने कहा कि हमारे देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है आवश्यकता है तो इन प्रतिभावान छात्रों को आगे आने व अवसर प्रदान करने की। इसी आवश्यकता को ध्यान में रख कर आई टी एस कॉलेज सन 2011 से क्विज-व्हिज प्रतियोगिता करवा रहा है।
कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने छात्रों को सुभकामनाएं देते हुए शिक्षण संस्थाओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों का भी आभार व्यक्त किया और बताया कि कैसे केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार मिलकर देश को विकसित देश बनाने की दिशा मे तेजी से कार्य कर रही है।
विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि आप सब इस देश का सुनहरा भविष्य हैं इसलिए मैं आशा करता हूँ कि कर्तव्य एवं अनुशासन के पथ पर चलते हुए आप सब भारत देश एवं हमारी संस्कृति को पूरी दुनिया में अनुसरणीय व अग्रणी बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे।
आईटीएस यूजी कैंपस के निर्देशक डॉ सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि आज के इस प्रतिस्पधार्पूर्ण वातावरण में आपको निरंतर अनुशासन के साथ कड़ी मेहनत करते रहना होगा। निश्चय ही आपको सफलता प्राप्त होगी।
ghaziabad news