भाकियू ने उत्तम टोयोटा शोरूम के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना दे लगाया मनमानी का आरोप

Ghaziabad news  भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने सोमवार को उत्तम टोयोटा शोरूम के खिलाफ कंपनी की कथित मनमानी और उपभोक्ता शिकायतों की अनदेखी को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।

भाकियू पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक पीड़ित किसानों को न्याय नहीं मिलता, तब तक यह धरना जारी रहेगा।
भाकियू जिलाध्यक्ष चौधरी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि किसान रामकुमार चौधरी और महेश यादव ने शोरूम से एक साथ दो नई गाड़ियां एक साथ खरीदी थीं। उनमें से एक गाड़ी में खरीद के कुछ समय बाद ही खराबी आ गई। शिकायत करने पर कंपनी ने जांच का आश्वासन दिया, लेकिन अब प्रबंधन न तो बात करने को तैयार है और न ही वाहन की अदला-बदली या मरम्मत कर रहा है।
उन्होंने कहा कि शोरूम प्रबंधन की मनमानी और किसानों की उपेक्षा अस्वीकार्य है। जब तक कंपनी अपनी गलती नहीं मानती और दोषपूर्ण गाड़ी को बदल नहीं देती, तब तक धरना जारी रहेगा।
भाकियू नेताओं ने ने प्रशासन से भी इस मामले में निष्पक्ष जांच और त्वरित समाधान की मांग की है।
भाकियू नेताओं ने स्पष्ट किया कि आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा, लेकिन यदि कंपनी ने किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया, तो आंदोलन प्रदेशव्यापी रूप ले सकता है।
इस मौके पर चौधरी रामनारायण सिंह राणा,रामावतार त्यागी, कुलदीप त्यागी ,युवा जिलाध्यक्ष छोटे चौधरी, जिला प्रभारी जय कुमार मलिक,उपाध्यक्ष यशवीर सिंह, कुलदीप त्यागी,विनीत चौधरी,महेश यादव ,पप्पी नेहरा, और अब्दुल चौधरी मौजूद रहे।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें