शादी के नाम पर एक साल दरिंदगी करने वाला आरोपी पकड़ा

ghaziabad news   साहिबाबाद थानाक्षेत्र में शांदी का झांसा देकर एक साल तक दरिंदगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दिल्ली के सीलमपुर इलाके में रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ मूलरूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली युवती ने एफआईआर दर्ज कराई थी। एक निजी कंपनी में इवेंट मैनेजर युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि था युवक एक साल तक उसे शादी का झांसा देकर दरिंदगी करता रहा। नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दरिंदगी करने का मामला विजयनगर क्षेत्र में भी सामने आया है।
इवेंट मैनेजर ने साहिबाबाद थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दिल्ली के न्यू सीलमपुर इलाके में रहने वाला 23 वर्षीय आमिर सोहेल पुत्र अशरफ अक्टूबर, 2023 में एक सहेली के जरिए संपर्क में आया था। धीरे- धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई। आमिर ने युवती को शादी करके घर बसाने के सपने दिखाने शुरू कर दिए। एक दिन वह युवती को लेकर साहिबाबाद के एक होटल में गया और शारीरिक रिश्ते बनाए। उसके बाद अक्सर वह युवती को होटल ले जाने लगा। युवती ने शादी के लिए दवाब बनाया तो आरोपी ने इंकार कर दिया। इधर इंदिरापुरम निवासी दसवीं में पढ़ने वाली एक किशोरी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दरिंदगी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने इंदिरापुरम थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विजयनगर थानाक्षेत्र में रहने वाले एक किशोर ने उनकी बेटी को धोखे से विजयनगर बुलाया और फिर कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद दरिंदगी की। दरिंदगी करने के बाद आरोपी छात्रा को बेहोशी की हालत में ही गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया। छात्रा ने होश में आने पर किसी तरह अपने पिता से संपर्क किया।
रेलवे स्टेशन पर पिता ने छात्रा के साथ इंदिरापुरम थाने में एफआईआर दर्ज कराई। घटना विजयनगर थानाक्षेत्र की होने के कारण इंदिरापुरम थाने में दर्ज जीरो एफआईआर विजयनगर थाने को ट्रांसफर कर गई है। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

 

यहां से शेयर करें