महिला से दरिंदगी व जेवर ऐंठने वाला आरोपी पकड़ा

ghaziabad news क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में महिला से दरिंदगी करने का मामला सामने आया है। महिला के मुताबिक, आरोपी ने ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपये और जेवर ऐंठ लिए। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने बताया कि महिला ने एवेन्यू गौर सिटी नोएडा निवासी इजिंदर बेदी के खिलाफ केस दर्ज कराया। इजिंदर मूलरूप से रमेश स्टोर सदर रोड फोरबेसगंज जिला अरनिया बिहार का रहने वाला है। महिला ने इजिंदर पर दरिंदगी और नकदी-जेवर ऐंठने का आरोप लगाया। एसीपी के मुताबिक पूछताछ में इजिंदर ने बताया कि वर्ष 2021 में उसका पत्नी से तलाक हो गया था। बेटा सफायर स्कूल में पढ़ता है। उसी स्कूल में महिला का बच्चा भी पढ़ता है। महिला से मुलाकात होती थी। आरोपी ने दरिंदगी की बात कबूल की है। साथ ही, आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपये और जेवर भी ऐंठने की बात कही है।

 

यहां से शेयर करें