baghpat news : पुरवार अचीवर्स फाउंडेशन दिल्ली व एंपावर्ड वूमेंस फोरम इंडिया द्वारा आगामी 8 दिसंबर को दिल्ली के मोतीनगर स्थित ग्रांड एजेलिया वेकेंट में 17वें राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। पुरवार अचीवर्स फाउंडेशन व एम्पावर्ड वुमेंस फोरम की संस्थापक डॉ अनीता पुरवार व डॉक्टर मनोज पुरवार ने बताया कि इस कार्यक्रम में समयुक्ता सोसाइटी व क्योर वॉयलेंस ग्लोबल सोसाइटी भी सहयोगी संस्था के रूप में जुड़ी हैं। कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले अलग-अलग कार्यों में कार्यरत अवार्डीज सलेक्ट किए जा रहे हैं। इससे पहले भी संस्था द्वारा 16 राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम सफलतापूर्वक किए जा चुके हैं । संस्था द्वारा पी ए एफ प्रेशियस जेम्स ऑफ इंडिया , पी ए एफ इंडियन प्राइड अवॉर्ड, आइकॉनिक पर्सनेलिटी अवार्ड, आइकॉनिक मैन आफ द ईयर 2023 अवॉर्ड, आइकॉनिक वूमेन ऑफ द ईयर 2023 अवार्ड , गोल्डन ह्यूमेनिटी अवॉर्ड के नॉमिनेशन पूरे इंडिया से मंगवाए जा रहे हैं। बताया कि कार्यक्रम में फैशन शो, सिंगिंग व डांसिंग शो का आयोजन भी किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज, पॉलिटिशियनस व गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में सभी चयनित अवार्डीज को सम्मानित किया जाएगा।
baghpat news :