सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए विदेश जाएंगी अफसरों की टीम
1 min read

सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए विदेश जाएंगी अफसरों की टीम

यूपी की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर की बनाने के लिए योगी सरकार प्रयासरत है और प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए लगातार कोशिश कर रही है। उत्तर प्रदेश के सभी औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में जारी प्रोजेक्ट्स को गति देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यमुना प्राधिकरण क्षे़त्र में मेडिकल डिवाइस पार्क के निर्माण और विकास प्रक्रिया को गति देने के लिए सीएम योगी के विजन अनुसार एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई थी। जिस पर कार्य करते हुए यमुना प्राधिकरण (यीडा) ने प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू) के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बता दें कि पीएमयू के गठन के जरिए एक ओर मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश आकर्षित करने की प्रक्रिया को बल मिलेगा। उधर, यहां लगने वाली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स की स्थापना और निर्धारित मानकों के अनुरूप संचालन जैसी प्रक्रियाओं को भी बल मिलेगा। पीएमयू गठन के लिए यीडा द्वारा रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल के माध्यम से आवेदन मांगे गए हैं। माना जा रहा है कि अगस्त के शुरुआती हफ्तों में इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़े : Delhi News: भाजपा ने विपक्ष पर साधा निशाना, हिंसा और हत्या जैसे शब्दों के इस्तेमाल से बचने की दी सलाह

 

इनवेस्टमेंट प्रमोशन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट मेडिकल डिवाइस में निवेश संवर्धन, अनुमोदन तथा निगरानी प्रक्रिया में यीडा को सहायता प्रदान करेगा। संभावित निवेशकों की पहचान और निवेशकों के संबंधित डेटा बैंक का निर्माण, निवेशकों की रुचि के आधार पर बी2जी व बी2बी बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, कॉन्सेप्ट नोट फॉर्म्यूलेशन तथा नीति बेंचमार्किंग जैसी प्रक्रियाओं को भी पूर्ण किया जाएगा। पीएमयू प्रचार व आउटरीच के लिए वेबिनार, रणनीति और कार्य योजना के आयोजन, गठन व क्रियान्वयन पर फोकस करेगा।
यीडा क्षेत्र में मेडिकल डिवाइस पार्क के विकास के लिए जो कार्ययोजना तैयार की है उसमें पीएमयू को रोड-शो से संबंधित भी प्लानिंग-एग्जिक्यूशन की तमाम प्रक्रिया को पूरा करना होगा। दरअसल देश के उन क्षेत्रों को चिह्नित करना होगा, जहां रोड-शो के जरिए मेडिकल डिवाइस पार्क के प्रति जागरूकता का प्रसार हो और निवेश आकर्षित हो सके। देश में गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र व तमिलनाडु जैसे राज्यों तथा दिल्ली, अहमदाबाद व हैदराबाद जैसे मुख्य शहरों में रोड शो के आयोजन को लेकर रणनीति तैयार करनी होगी।

विदेशों से भी निवेश आकर्षण पर फोकस
मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए देश ही नहीं, इजरायल, ताइवान और जापान समेत विभिन्न देशों में मेडिकल पार्क को प्रमोट करने की दिशा में बड़े प्रयास किए जाएंगे जिसमें पीएमयू द्वारा कार्ययोजना तैयार की जाएगी। स्टेट पिच प्रेजेंटेशन, सेक्टर प्रोफाइल, रीजन प्रोफाइल तथा मेडिकल डिवाइस पार्क का अन्य इंडस्ट्रियल एरिया के अपेक्षा में तुलनात्मक अध्ययन भी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इनवेस्टमेंट प्रमोशन के प्रयासों से क्षेत्र में संकाय लगाने के लिए आने वाले आवेदनों की भी स्क्रूटनी और मानकों के अनुसरण की गतिविधि को भी यीडा के दिशा-निर्देशों के अनुसार पीएमयू द्वारा पूरा किया जाएगा। इन कार्यों को पूरा करने के लिए मेडिकल डिवाइस एक्सपर्ट्स व इनवेस्टमेंट एक्सपर्ट्स की नियुक्ति की जाएगी।

यहां से शेयर करें