संघर्ष के बाद भी ढेर हो गई टीम इंडिया

 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की दिवसीय सीरीज में पहले मुकाबले में टीम इंडिया 9 रन से हार गई। आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 30 रन बनाने थे और संजू सैमसन ने आखिरी बॉल तक मुकाबला किया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट लुंगी एनगिडी ने लिए। वहीं, भारत के लिए सैमसन ने 86 रन की शानदार पारी खेली।

तेज बारिश होने की वजह मैच देरी से शुरू हुआ था और मुकाबले को 40-40 ओवर का कर दिया गया था। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में चार विकेट गवां कर 249 रन बनाए थे। डेविड मिलर 63 गेंदों में 75 रन और हेनरिक क्लासेन 65 गेंदों में 74 रन बनाकर नाबाद रहे थे। भारत के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट शार्दूल ठाकुर ने लिए। रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट ही मिला। जवाब में टीम इंडिया 40 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 240 रन ही बना सकी।
कगिसो रबाडा ने टीम इंडिया को पहला झटका दिया। शुभमन गिल 7 गेदों में 3 रन बनाने के बाद उनकी गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
शुभमन गिल के जोड़ीदार और भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन का बल्ला पहले मुकाबले में कोई जादू नही कर पाया। वो 16 बॉल में 4 रन बनाकर वेन पर्नेल की गेंद पर बोल्ड हो गए।
नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले वनडे में बहुत खराब बल्लेबाजी की। वो 42 बॉल में 19 रन बनाकर तबरेज शम्सी की गेंद पर आउट हो गए। वहीं, ईशान किशन 37 बॉल में 20 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट केशव महाराज ने लिया। श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम को शुरुआत में मजबूती दी थी। उन्होंने 37 बॉल में 8 चैके जड़कर 50 रन बनाए और आउट हो गए।

यहां से शेयर करें

182 thoughts on “संघर्ष के बाद भी ढेर हो गई टीम इंडिया

Comments are closed.