पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षक लखनाऊ में भरेंगे हुंकार

रन फॉर ओपीएस के लिए गाजियाबाद अटेवा ने किया लखनऊ के लिए कूच
Ghaziabad news  अटेवा पेंशन बचाओ मंच के आह्वान पर शनिवार को लखनऊ में अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए एचएचकेएम इंटर माधोपुरा में अटेवा की टीम ने बैठक के लिए लखनऊ कूच दिया। रन फॉर ओपीएस के लिए गाजियाबाद से हजारों शिक्षक भी पुरानी पेंशन बहाल को लेकर हुंकार भरेंगे। लखनऊ कूच से पूर्व रन फॉर ओपीएस की रवानगी के लिए दौड़ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
जिला सलाहकार संतोष पाल एवं महानगर अध्यक्ष अमित त्यागी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली होने तक अटेवा एनएमओपीएस का संघर्ष रुकने वाला नहीं है। सामाजिक सुरक्षा पुरानी पेंशन सरकार को हर हाल में बहाल करनी होगी, एनपीएस जैसी घातक स्कीम जिसमें प्रत्येक माह हमारी सैलरी का 24 प्रतिशत हिस्सा सरकारी सट्टे में लगाया जा रहा है, जो कि सरकारी कर्मचारी को हरगिज मंजूर नहीं है।
जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा ने कहा चार फरवरी रविवार को पुरानी पेंशन बहाली के लिए रन फॉर ओपीएस में प्रदेश भर से कर्मचारी तथा शिक्षक प्रतिभाग करने जा रहे हैं। पेंशन हमारे बुढ़ापे का सहारा है इसके लिए देश का शिक्षक कर्मचारी लामबंद हो गया है तथा हम अपना हक लेकर रहेंगे। रामराज्य की कल्पना तब तक सार्थक नहीं हो सकती है, जब तक शिक्षक एवं कर्मचारी ही असंतुष्ट रहेंगे।
प्रधानाचार्य राजकुमार ने जिला कमेटी को विद्यालय परिवार की तरफ से ग्यारह सौ रुपए की सहयोग राशि प्रदान करके सफर की शुभकामनाएं देकर यात्रा रवाना किया।
इस मौके पर मनीष कुमार शर्मा (जिलाध्यक्ष), राम शेष वर्मा (महामंत्री), प्रदीप कुमार चौहान (कोषाध्यक्ष), पारस गोस्वामी (अध्यक्ष लोनी), संजय चौधरी (अध्यक्ष मुरादनगर), एसपी सिंह (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), विनोद कुमार (कोषाध्यक्ष महानगर), हेमंत कुमार, महेन्द्र सिंह, संजीव कुमार, अजय गहलोत, आरती वर्मा (जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ), राकेश कुमार (संयुक्त मंत्री भोजपुर), अमित त्यागी (अध्यक्ष महानगर), मनोज रुहेला कार से एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें