modinagar news सामाजिक संस्था उत्थान फाउंडेशन ने बढ़ते कदम योजना के तहत अंग्रेजी बोलने की कक्षाओं का अम्बेडकर लाइब्रेरी, कस्बा रोड एवं बड़ा मंदिर, देवेंद्रपुरी में आयोजन किया गया। दोनों केन्द्रों में लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अंग्रेजी बोलना सीखने की दिशा में अपनी लगन और संकल्प प्रदर्शित किया।
अम्बेडकर लाइब्रेरी केन्द्र में कविता गुप्ता ने विद्यार्थियों को सरल और व्यावहारिक तरीके से अंग्रेजी संवाद की कला सिखाने के साथ-साथ उन्हें आत्मविश्वासी बनने की प्रेरणा दी।
वहीं, देवेंद्रपुरी केन्द्र में रिंकी कंसल अपनी प्रभावशाली शैली और समर्पित प्रयासों से विद्यार्थियों को अंग्रेजी बोलने में सहजता प्रदान कर रही हैं।
संस्था के अध्यक्ष सीए राहुल जैन ने कहा कि शिक्षक दिवस पर दोनों शिक्षिकाओं कविता गुप्ता और रिंकी कंसल — का सम्मान उनके-अपने केन्द्रों पर विद्यार्थियों और संस्था के प्रबंधन द्वारा किया गया। शिक्षिकाओं को पटका और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया।
उत्थान फाउंडेशन की संस्थापक सचिव डॉ सोनिका जैन ने कहा कि, शिक्षक समाज की आधारशिला होते हैं। बढ़ते कदम योजना के माध्यम से अंग्रेजी बोलना सिखाने का कार्य केवल भाषा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, व्यक्तित्व और भविष्य की नई संभावनाओं को भी विकसित करता है।
modinagar news

