स्वच्छता पखवाड़ा में शिक्षकों और छात्रों ने ली शपथ
1 min read

स्वच्छता पखवाड़ा में शिक्षकों और छात्रों ने ली शपथ

modinagar news  डॉक्टर के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत छात्रों को स्वच्छता का महत्व बताया गया और छात्रों और शिक्षकों को आसपास सफाई रखने की भी शपथ दिलाई।
प्रधानाचार्य डॉक्टर सतीश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि अपने घर के आसपास सभी छात्रों को साफ सफाई रखनी चाहिए,व कॉलेज परिसर को भी साफ सुथरा बनाने में सहयोग करें। व्यक्तिगत भी साफ सफाई प्रतिदिन स्नान करना नाखून काटना अवश्य करें, प्रत्येक छात्र को हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करना चाहिए। प्रत्येक छात्रों को यह संकल्प दिलाया गया कि पहले मैं स्वयं से ,मेरे परिवार से, मेरे मोहल्ले से ,फिर मेरे गांव से, और तब मेरे कार्य स्थल से शुरूआत करूंगा साफ सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है यह हमारे जीवन की प्रथम प्राथमिकता भी है यह अभियान एक राष्ट्रव्यापी पहल है जिनका उद्देश्य दैनिक जीवन में स्वच्छता और सफाई के प्रति प्रतिबद्धता को सुदृढ करना है।


इस मौके पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार सिंह,प्रवीण जेनर, योगेंद्र कुमार, संजीव कुमार भूषण शर्मा, डॉक्टर एके जैन ,द्वितीय पाली के प्रधानाध्यापक धर्मवीर सिंह, सत्यवान यादव , अनिल यादव पीटीआई राजीव कुमार और राजीव वर्मा ,प्रयास शर्मा और छात्र व छात्राएं मौजूद रही।

यहां से शेयर करें