टारगेट, वर्क प्रेशर और अफसरों का दबाव, जीएसटी डिप्टी कमिश्नर की सुसाइड का मुख्य कारण तो नही..

GST Deputy Commissioner’s suicide Case: आजकल युवा सरकारी नौकरी की ओर बहुत ज्यादा आकर्षित होने की बजाय, अपना काम यानी बिज़नेस ओर क्षेत्र में अच्छी कंपनी में नौकरी करने को बेहतर समझते हैं। आज कल सरकारी विभागों में पद खाली है जिसके चलते वर्कलोड यहाँ काम करने का बहुत अधिक है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग ने टारगेट पूरा करने के लिए यहाँ तैनात अधिकारी और कर्मचारी एड़ी चोटी का ज़ोर लगा देते हैं, यदि टारगेट नहीं हो पाता तो वो डिप्रेशन में आ जाते हैं। उनके बड़े अफसर उन्हें खूब उलटी सीधी बातें सुनाते हैं।

ऐसे किया सुसाइड
बता दें कि जीएसटी डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह ने सोमवार सुबह नोएडा में सोसाइटी की 15वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन सूत्रों का दावा है कि सिंह कैंसर से पीड़ित थे और काफी समय से अवसाद में थे। हालांकि, उनकी पत्नी अपर्णा ने कहा कि पति ने कैंसर को तो मात दे दी थी, लेकिन वह व्यवस्था के शिकार हो गए।
एडीसीपी सुमित शुक्ला का दावा
इस संबंध में एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि मूल रूप से मऊ के रहने वाले संजय सिंह (59) नोएडा सेक्टर-75 की एपेक्स एथेना सोसाइटी में तीसरी मंजिल पर परिवार के साथ रहते थे। उनकी पोस्ंिटग गाजियाबाद में चल रही थी। सोमवार सुबह उन्हें दफ्तर जाना था। घर पर पत्नी अपर्णा थीं। दोनों बेटे बाहर थे। करीब 11 बजे कथित तौर पर बालकनी से कूद गए। अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अब पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है।

पत्नी लगाए सिस्टम पर गंभीर आरोप
संजय सिंह की पत्नी ने सिस्टम पर गंभीर आरोप लगाए है। उनका कहना है कि उनके पति मजबूत थे। यह सामान्य घटना नहीं है। विभाग के लोग इसे अच्छे तरीके से समझ सकते हैं। अपर्णा ने कहा कि सोमवार सुबह भी घर में सबकुछ ठीक था। अब पूरा परिवार अकेला हो गया है। इसके लिए कई और लोग जिम्मेदार हैं।

अतिरिक्त चार्ज से टेंशन थे डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह
जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह की आत्महत्या मामले में परिजनों ने पुलिस के कैंसर की वजह से जाने देने के दावे को खारिज कर दिया है। पत्नी अपर्णा ने विभाग की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। वहीं चचेरे भाई धनंजय सिंह ने दावा किया कि कुछ दिनों पहले संजय को विभाग में अतिरिक्त चार्ज मिला था। जिसके बाद से वह लगातार परेशान चल रहे थे। परिजनों ने कहा कि सोमवार सुबह संजय ने बॉस से सेक्टर-2 का अतिरिक्त चार्ज हटाने का निवेदन किया था। जो अनसुनी कर दी गई।
संजय सिंह की पत्नी अपर्णा ने कहा कि पति कैंसर से उबर गए थे। घटना का कारण कैंसर नहीं हो सकता है।

यह भी पढ़े : Noida News: असामाजिक तत्वों ने भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, पुलिस ने तत्काल लिया ये एक्शन

यहां से शेयर करें