Taj Mahal Entry Free : फ्री में तीन दिन करें ताज का दीदार

Taj Mahal Entry Free :आमतौर पर ताज के दीदार के लिए फीस देनी पड़ती है लेकिन अब तीन दिन फ्री में ही दीदार हों सकेंगा। फरवरी के महीने में तीन दिनों के लिए ताज महल में एंट्री पूरी तरह फ्री रहेगी। इन तीन दिनों के लिए लोगों को शाहजहां और मुमताज के मकबरे भी देखने की इजाजत होगी. शाहजहां के उर्स के मौके पर ये फैसला लिया गया है। यदि आप वीकेंड पर आगरा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप के लिए खुशी की बात है। इस वीकेंड पर ताज महल में एंट्री फ्री रहेगी. मुगल बादशाह शाहजहां के 368वें उर्स (पुण्यतिथि) के उपलक्ष्य में 17 से 19 फरवरी तक आगरा में ताजमहल में एंट्री फ्री होगी। इस अवसर पर पर्याटक के लिए शाहजहां और मुमताज की मकबरे भी देखने को मिलेंगी, जहां आम दिनों में जानें की अनुमति नहीं है।

यह भी पढ़े: Noida Police: ऑनलाइन फ्रॉड हो जाएं तो यहां तत्काल मिलेगी मदद

Taj Mahal Entry Free :उर्स कमेटी के अध्यक्ष इब्राहिम जैदी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी शाहजहां का उर्स 17 फरवरी से 19 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. इन तीन दिनों के लिए तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए ताज महल में प्रवेश निःशुल्क रहेगा.
17 फरवरी को दोपहर 2 बजे गुस्ल (विभिन्न अनुष्ठानों और प्रार्थनाओं के प्रदर्शन से पहले पूरे शरीर की शुद्धि की प्रक्रिया) की रस्म शुरू होगी। वहीं, 18 फरवरी को श्संदलश् और श्मिलाद शरीफ, की रस्में मनाई जाएंगी। 19 फरवरी को सुबह से शाम तक कुल (कुरान के चार मूलभूत अध्यायों का पाठ करना) और श्चादर पोशीश् (चादर चढ़ाना) की रस्में मनाई जाएंगी।

यहां से शेयर करें