दरोगा को ट्रेनी आईएएस की बत्ती उतारना पड़ा मंहगा, कप्तान का चला चाबुक

यूपी में गाड़ियों में लगे हूटर और अवैध बत्ती के खिलाफ अभियान चल रहा है। इस दौरान कभी नेता की तो कभी ब्यूरोक्रेट की बत्ती उतारी जा रही है। इस प्रदेश व्यापी अभियान में बाराबंकी पुलिस को एक ट्रेनी आईएएस की बत्ती उतारना महंगा पड़ा। बाराबंकी जिले में ड्यूटी से लौट रही एक आईएएस अफसर की गाड़ी बीच बाजार में रोककर पुलिस ने उस मे लगी बत्ती और हूटर उतरवा दिये गए। पुलिस ने वाहवाही लूटने के लिए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इस घटना से आहत अफसर दिव्या सिंह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बाराबंकी ने इस की शिकायत अपने जिलाधिकारी से की। बताया जा रहा है कि इसके बाद जिलाधिकारी ने तत्काल दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ एसपी को कार्रवाई का निर्देश दिया । बाराबंकी के पुलिस कप्तान ने फौरन बत्ती उतारने वाले पुलिस अफसरों को लाइन हाजिर कर दिया। अब इसे क्या कहेंगे ये तो केवल पुलिस कप्तान ही बता सकते है। यदि इस प्रकार की घटना किसी आम व्यक्ति के साथ हुई होती तो क्या ऐसी ही कार्रवाई होती?

 

 

यह भी पढ़े : यूपी सिपाही भर्ती में बड़ा खुलासाः अब पेपर कराने वाली गुजरात की कंपनी पर…

यहां से शेयर करें