shikohabad news : बढ़ती हुई सर्दी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय की प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष विपिन कुमार पालीवाल और प्रधानाचार्य रवि मिश्रा के दिशा निर्देशन में लगभग 200 जरूरतमंद छात्रों को स्वेटर वितरित किए गए । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अजब सिंह ने किया। इस अवसर पर कहा गया कि कुछ बच्चों पर सर्द मौसम में गर्म कपड़े ना होने के कारण वो ठंड में बिना गर्म कपड़ों के स्कूल आते है । इसी को देखते हुए स्कूल प्रशासन द्वारा इन जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए हैं । अब ऐसे बच्चे भी ठंड से नहीं परेशान होंगे । इस मौके पर सभी कक्षाओं के कक्षा अध्यापक तथा छात्र उपस्थित रहे ।