आर्य गुरुकुल आश्रम में रोटरी क्लब द्वारा बांटे गए स्वेटर 

Firozabad news : रोटरी क्लब शिकोहाबाद द्वारा महर्षि दयानन्द आर्य गुरुकुल आश्रम ग्राम बहत जसराना में अध्यनरत सभी 52 छात्रों को ब्लेजर व अन्य सामग्री का वितरण किया गया । सर्द मौसम में पढ़ने वाले बच्चों को गर्म स्वेटर आदि मिलने के उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली। इस मौके पर वक्ताओं के कहा कि यहां पढ़ने वाले छात्रों को चाहिए कि वो खूब मन लगाकर पढ़ाई करें, जिससे परिवार के साथ ही संस्थान का भी नाम रोशन हो सके। कहा गया कि  यह बच्चे ही देश के भविष्य हैं।  आज इन बच्चों को देखकर अपना पढ़ाई वाला समय भी याद आ गया है ।  इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष विपुल अग्रवाल, सचिव डा. संजीव आहूजा, कोषाध्यक्ष श्याम खण्डेलवाल, अशोक बाबू, अश्वनी कुमार सिंह, महेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, ललितमोहन, अमित अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, शिवकुमार , हरदीप सिंह, संजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।
यहां से शेयर करें