सुप्रीम कोर्ट की प्रदूषण संख्तीः पराली जली तो नपेगे थाना प्रभारी
दिल्ली एनसीआर में जहरीली हवा को देखते हुए अब सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई है। पराली जलाने से हो रहे प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती देखने के बाद जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर सख्त चेतावनी दी है कि अब कहीं भी पराली जलती मिली तो उस क्षेत्र के थानेदार के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके साथ ही बीट सिपाही और ग्राम प्रधान को निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है। यदि पराली जलेगी तो थानेदार नपेंगे।
यह भी पढ़े : Haryana News: राइस मिलर्स ने विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के सामने रखी मांगें
जिलाधिकारी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन हर हाल में होना चाहिए। डीएम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को भेजे पत्र में कहा है कि पराली एवं अन्य कृषि अवशेष के जलाए जाने के कारण होने वाले पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम के लिए सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन आवश्यक है। पराली को जलाने से रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर बीट सिपाहियों, ग्राम प्रहरियों, राजस्वकर्मियों और ग्राम प्रधानों के माध्यम से जानकारी एकत्रित कर इसे रोकना होगा।
उन्होंने पत्र में कहा कि यदि किसी प्रकार की लापरवाही की शिकायत शासन के संज्ञान में आती है तो उसके लिए संबंधित थाना के थाना प्रभारी प्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार होंगे। कहा कि पराली जलाए जाने की घटना की सतत निगरानी जरूरी है।