सुपरटेक बिल्डर ने करोड़ों लिए लेकिन सुविधाओं के नाम पर ज़ीरो, कही लोग बीमार तो कहीं कर रहे हैं हंगामा
1 min read

सुपरटेक बिल्डर ने करोड़ों लिए लेकिन सुविधाओं के नाम पर ज़ीरो, कही लोग बीमार तो कहीं कर रहे हैं हंगामा

Greater Noida: सुपरटेक बिल्डर ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक तो नहीं बल्कि कई सोसाइटी बनाई है, लेकिन लोगों से करोड़ों रुपये लेकर भी उनको सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं दिया गया। यही कारण है की इकोविलेज वन और इकोविलेज टू में रहने वाले लोग बिल्डर के खिलाफ़ मोर्चा खोल रहे हैं। दरअसल बता दें कि इकोविलेज टू सोसायटी में गंदा पानी पीने से एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों लोग बीमार पड़ गए। आरोप प्रत्यारोप प्राधिकरण और बिल्डर के बीच झूलते रहे है। लोगो ने अस्पताल में भर्ती होकर हजारों रुपये का बिल दिया। मगर ये तय नहीं हो पाया की गंदा पानी किसकी गलती थी। वही आज इको विलेज वन सोसायटी में सुविधाओं के अभाव में फ्लैट बायर्स ने जमकर हंगामा किया। आरोप लगाया कि बिल्डर ने पैसा पूरा लिया, लेकिन जिन सुविधाओं का वादा किया गया था, उनमें से नहीं के बराबर सुविधाएं दे दी गई। शिकायत करने पर मैनेजमेंट उनके साथ अभद्र व्यवहार करता है। कारण है कि आए दिन सुपरटेक की सोसाइटीज़ में बायर्स हँगामा करते हैं।

यहां से शेयर करें