‘गदर-2’ प्रमोशन के लिए गाजियाबाद पहुंचे सनी देओल और अमीषा पटेल, मैं निकला गड्डी लेके…पर किया परफॉर्म,

गाजियाबाद ।  रविवार को फिल्म गदर-2 के प्रमोशन के लिए अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल पहुंचे। मंच पर पहुंचे ही अभिनेता ने हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया। इसके बाद सॉन्ग, मैं निकला गड्डी लेके…पर अभिनेता और एक्ट्रेस ने परफॉर्म किया।
अभिनेता कहा,” पिछली बार आपने गदर देखी, तो गदर बना दिया था। तारा सिंह, सकीना आपके दिल में बैठ गई थी। इस बार पाकिस्तान, बांग्लादेश में जंग छिड़ने के वक्त की कहानी है।

यह भी पढ़े : नोएडा में रहकर सिविल सर्विस परीक्षाओं की तैयारी करें वो भी निशुल्क

आप लोग आकर स्क्रीन फाड़ना। अमीषा पटेल ने कहा, जहां तारा, वहां सकीना। 22 हो या 40 साल, तारा-सकीना की जोड़ी हमेशा अमर रहेगी। फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा कि गदर फिल्म का गदर इस बार भी देखने को मिलेगा। वहीं सनी की एक झलक पाने के लिए दर्शकों का सैलाब उमड़ पड़ा, फैंस की भीड़ को देखते हुए व्यवस्थाएं संभालने में पुलिस को कठिनाई का सामना करना पड़ा। सनी देओल ने कहा ‘मैं तारा सिंह फिर से गदन मचाने के लिए आ रहा हूं।

यहां से शेयर करें