मोदीनगर: दिल्ली मेरठ मार्ग स्थित डॉ. केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स इंटर कॉलेज में सोमवार को दस दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। समर कैंप का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य एससी अग्रवाल ने किया।
यह भी पढ़े : Noida: इन चोरों से जो बरामद हुआ उसे कोई नहीं स्वीकारेगा मेरा है
प्रधानाचार्य ने बताया कि समर कैंप मे छात्रों से कोई शुल्क नहीं लिया गया। इस मौके पर जूडो कराटे के खिलाड़ी और कॉलेज के पूर्व छात्र गोविंद छेत्री, आर्ट एंड क्राफ्ट एक्टिविटी के लिए रेखा, वर्षा, रानी और डॉ नरेश प्रजापति को सम्मानित भी कया गया। विद्यालय के गोविंद छतरी ने जूडो कराटे की विभिन्न बारीकियों से विस्तार से अवगत कराया। जूडो कराटे में लगभग 100 छात्रों ने भाग लिया।
ुइस मौके पर सतीश कुमार, संजीव चौधरी, गौरव त्यागी, डॉ नरेश प्रजापति, राजीव वर्मा, अजय कुमार और रेखा रानी, रीना शर्मा आदि का सहयोग रहा।