Noida: इन चोरों से जो बरामद हुआ उसे कोई नहीं स्वीकारेगा मेरा है
1 min read

Noida: इन चोरों से जो बरामद हुआ उसे कोई नहीं स्वीकारेगा मेरा है

Noida:आमतौर पर जब किसी के घर चोरी होती है तो लोग काफी चिंतित हो जाते हैं कि सामान चोरी गया है। उन्हें ललक रहती है कि वो सामान मिलना चाहिए, लेकिन कुछ ऐसा भी सामान होता है जो चोरी हो जाए तो मालिक को कोई फर्क नहीं पड़ता और यदि मिल जाए तो उसे वह स्वीकार नहीं करेगा कि उसका है। अब आप सब सोच रहे होंगे ये सामान क्या है। थाना सेक्टर 58 पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो बंद पड़े मकानों में रैकी करने के बाद टारगेट कर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब साढ़े तीन लाख रुपये, पुराने नोट 78 हजार, 330 ग्राम सोना और करीब तीन किलो चाँदी के साथ साथ कई एंटीक पीस बरामद किए है।ं डीसीपी नोएडा हरीश चन्दर एवं एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि इस गिरोह के कुल पाँच लोग गिरफ्तार किया गया है। जिसमें एक महिला भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह लोग अलग अलग सेक्टरों में जाकर रेकी करते थे। ताकि उन्हें पता चल जाए कि कौन सा घर खाली है और कब से बंद है। उसी के आधार पर यह गिरोह चोरी की वारदात को अंजाम देता था। डीसीपी ने बताया कि महिला को इसलिए साथ रखते थे ताकि लोगों को शक न हो कि यह लोग चोरी करने की फिराक में घूम रहे हैं। घर के अंदर का कटर से ताले तोड़कर ये घूस ताते थै। उसके बाद अलमारियों के ताले तोड़ सामान उड़ा लेते थे। अब तक इस गिरोह ने 20 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। जिसमें 15 चोरी की वारदातें नोएडा क्षेत्रों में की गई हैं।

2000 के नोट बदलने में पैनिक न हो-बोले गवर्नर, डेडलाइन के बाद भी वैध रहेंगे नोट

 

पुराने नोट रखने वाले पर भी हो सकता है केस
चोरों के पास से जो पुराने नोट मिले है उसे इन चोरो ने कहा से चोरी किया है इसका भी पता लगाया जा रहा है। लेकिन पुलिस पसोपेश में है कि चोरों की बात पर कितना यकिन किया जाए। बरहाल पुराने नोट जिसके है वो कभी स्वीकार नही करेगा कि ये उसके है।

 

यहां से शेयर करें