Sukhoi-30 and Mirage 2000 aircraft: सुखोई-30 और मिराज 2000 एयरक्रॉफ्ट की आपस में टक्कर हो गई जिसके बाद दोनों ही टकराकर क्रैश हो गए। इस हादसे में 2 लोगों की मौत की खबरे आ रही है। डिफेंस सूत्रों ने जानकारी दी है कि मध्य प्रदेश के मुरैना में वायुसेना का एक सुखोई-30 डज्ञप् और एक मिराज-2000 क्रैश हो गया है।
यह भी पढ़े: Social Media Reels: रईशजादो की करतूत, अब ढूढ रही पुलिस
Sukhoi-30 and Mirage 2000 aircraft: दोनों एयरक्राफ्ट्स ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। वायुसेना और जिला प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि प्लेन में कितने पायलट थे या फिर जान-माल का कितना नुकसान हुआ है। मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए।