Jhansi:सवाल पूछते ही सब-इंस्पेक्टर ने प्रेग्नेंट पत्नी को गोली मारी, पड़ोसी के घर में छुपकर बचाई जान
1 min read

Jhansi:सवाल पूछते ही सब-इंस्पेक्टर ने प्रेग्नेंट पत्नी को गोली मारी, पड़ोसी के घर में छुपकर बचाई जान

Jhansi: यूपी के जिला झांसी में बांगरा चैकी इंचार्ज शशांक मिश्रा ने उस वक्त अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को 3 गोली मारी जब वो उन से सवाल पूछ रही थी। पत्नी शालिनी मिश्रा (28) के हाथ में 2 गोली और एक गोली पेट को छूते हुए निकल गई। पड़ोसी के घर छिपकर शालिनी ने खुद जान बचाई। फिर पड़ोसियों ने सब-इंस्पेक्टर से पिस्टल छीनी। सब-इंस्पेक्टर को साथ लेकर पड़ोसी मेडिकल कॉलेज पहुंचे, लेकिन सब-इंस्पेक्टर हॉस्पिटल के बाहर से भाग गया।

यह भी पढ़े: Lucknow: बैंक लोन से परेशान डाक्टर ने की सुसाइड, 20 लाख का लिया था लोन

करीब 9 घंटे बाद पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर को हिरासत में लिया है। उसे सस्पेंड कर दिया गया है। पत्नी का कहना है कि शायद सर्विस पिस्टल से गोली मारी है। शशांक मिश्रा बांगरा पुलिस चैकी के पास ही किराए के घर में रहता है। घटना रविवार रात 11रू45 बजे की है।पत्नी का कहना है कि दो साल पहले मूल रूप से बांदा के रहने वाले शशांक मिश्रा से उनकी शादी हुई। सास और ससुराल के लोग झांसी शहर में रहते हैं। जबकि वह पति के साथ बांगरा में किराए पर रहती हैं। रविवार दोपहर करीब 1 बजे पति अपनी मां और भाई के पास झांसी शहर गए थे। वहां से रात 11.15 बजे घर लौटे तो उनके हाव-भाव बदले थे।

यह भी पढ़े: Election Commission: पांच राज्यो में चुनाव का ऐलान आज

आते ही वह मोबाइल चलाने लगे। मैंने उनको कहा कि मैं प्रेग्नेंट हूं। एक बार भी मेरा हाल-चाल नहीं पूछा और मोबाइल चलाने लगे। उनकी पीठ पर हाथ से थपकी मारी। इस पर ही गुस्सा गए। कहने लगे…तुमने मुझे मारा है। यह कहते हुए सामने रखी पिस्टल उठाई और दनादन फायर करने लगे। मुझे तीन गोली लगी। दो गोली हाथ में, एक पेट को छूते हुए निकल गई। इसके बाद मैंने पड़ोसी के घर में छुपकर अपनी जान बचाई।शालिनी ने बताया कि पति ने पहली गोली चलाई तो उसने शू रैक को उसके पास गिरा दिया। फिर खुद को बचाते हुए कमरे में भागी। लेकिन, वह दनादन गोली चला रहा था। इसी बीच उसे तीन गोली लगी। चिल्लाते हुए पड़ोसी का दरवाजा खटखटाया। पड़ोसी के घर छिपी तो दरोगा खुद को गोली से उड़ाने की धमकी देने लगा। फिर अंदर से पड़ोसी ने सब-इंस्पेक्टर को समझाया। इतने में मकान मालिक और अन्य पड़ोसी आ गए। दरोगा से पिस्टल छीनी। फिर सभी मेडिकल कॉलेज लेकर निकले।

यहां से शेयर करें